RAJASTHAN GK QUIZ-5
1. ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में प्रारंभ किये गये ‘राजनेट’ कार्यक्रम का
मूल उद्देश्य क्या है –
(A) साइबर अपराध को रोकना
(B) प्रदेश की सभी पंचायतो को राजधानी से जोड़ना
(C) हर घर इन्टरनेट
(D) इनमें से कोई नहीं
2. मुक्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को कुल कितना आर्थिक
प्रोत्साहन दिया जायेगा –
(B) 50000
(C) 11000
(D) 21000
3. राज्य उच्च न्यायालय में नवनियुक्त न्यायाधीश कौन है –
(A) जस्टिस अजय रस्तोगी
(B) जस्टिस नविन सिन्हा
(C) जस्टिस एस के सिन्हा
(D) जस्टिस मनोज विजय
4. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज
(बीकानेर) थल सेना का कौन सा बड़ा युद्ध अभ्यास अप्रैल 2016 को संपन हुआ –
(A) शौर्य
(B) दृढ़ निश्चय
(C) शत्रुजीत
(D) पराक्रम
5. ‘आयरन फीस्ट 2016’ का सम्बन्ध किससे है –
(A) देश के लोहा आयत निर्यात से
(B) गरीब बच्चों के लिए भोजन कार्यक्रम
(C) कुपोषण को दूर करने का स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम
(D) चांधन (जैसलमेर) में संपन्न युद्ध अभ्यास
6. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क कहाँ स्थित है –
(A) चित्तोडगढ़
(B) राजसमन्द
(C) बाँसवाड़ा
(D) उदयपुर
7. राजस्थान में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक देश कौन सा है –
(A) चीन
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) जापान
8. राजस्थान में ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ अभियान की ब्रांड अम्बेसेडर
कौन है
–
(A) अपुर्वी चंदेला
(B) शगुन चौधरी
(C) दीया कुमारी
(D) हेमामालिनी
9. 19 फरवरी, 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के किस
स्थान से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का सुभारम्भ किया –
(A) सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)
(B) बालोतरा (बाड़मेर)
(C) धूडसर (जैसलमेर)
(D) बस्सी (जयपुर)
10. भारत सरकार की विमुद्रीकरण की निति में जारी 2000 रु के नोट पर
किसका चिन्ह बना हुआ है –
(A) लाल किला
(B) मंगल यान
(C) रिफाइनरी फैक्ट्री
(D) इनमें से कोई नहीं
No comments