Header Ads

राजस्थान के संभाग व जिले

संभाग :

v तत्कालीन रियासत के विलीनीकरण के फलस्वरूप नवगठित राजस्थान में कुल 25 जिले बनाये गये जिन पर प्रभावी नियंत्रण और प्रसासनिक समन्वय के लिए पांच संभागीय कार्यालय स्थापित किये गये थे।

v जिले के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को जिलाधीश (वर्तमान में जिला कलेक्टर ) एव संभाग स्तर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को संभागीय आयुक्त के पदनाम से संबोधित किया गया।

v संभागीय कार्यलय जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, ओर कोटा में स्थापित किये गये है। इनमे जयपुर संभाग के अंतर्गत जयपुर, टोंक, सवाईमाधापुर, अलवर, भरतपुर, सीकर और झुंझनु, जोधपुर संभाग में जोधपुर, पाली, नागोर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, और जालोर, उदयपुर संभाग में उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ, डूंगरपुर और बांसवाड़ा, कोटा संभाग में कोटा, बूंदी और झालावाड़ तथा बीकानेर संभाग के अंतर्गत बीकानेर, चुरू और गंगानगर जिले रखे गये थे।

v 1 नवम्बर, 1956 को अजमेर राज्य के राजस्थान में विलीनीकरण कर अजमेर राजस्थान का 26 वाँ जिला बनाया गया और इसे तत्कालीन जयपुर संभाग के अधीन रखा गया। साथ ही जयपुर संभाग का नाम अजमेर संभाग कर दिया गया लेकिन संभागीय आयुक्त का मुख्यालय यथावत जयपुर में ही रहा।

v अप्रैल, 1962 को मोहन लाल सुखाड़िया सरकार ने संभागीय व्यवस्था समाप्त की।

v 26 जनवरी, 1987 को हरिदेव जोशी सरकार ने संभागीय व्यवस्था को पुन: लागू करते हुए 6 नये संभाग – जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा बनाये।

v 4, जून 2005 को वसुंधरा राजे सरकार ने भरतपुर को 7 वाँ संभाग बनाया।
वर्तमान में राजस्थान में 7 संभाग है – ( 2011 की जनगणना के आधार पर )


क्र.स.
संभाग
जिलो के नाम
क्षेत्रफल (वर्ग किमी.)
जनसंख्या (लाखो में)
विशेष विवरण
1.
जयपुर
जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनू
36615
167.91 (24.47%)
सर्वाधिक जनसंख्या, सर्वाधिक घनत्व, सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या, सर्वाधिक साक्षरता, राज्य का उ.पू.संभाग
2.
जोधपुर
जोधपुर,जालौर, बाड़मेर, पाली, सिरोही, जैसलमेर
117800
118.68 (17.30%)
सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर, सर्वाधिक क्षेत्रफल, पश्चिमी राजस्थान।
3.
अजमेर
अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
43848
97.26 (14.17%)
राज्य का मध्यवर्ती संभाग
4.
कोटा
कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़
24204
56.99 (8.30%)
न्यूनतम जनसंख्या, राज्य का दक्षिण-पूर्वी संभाग
5.
उदयपुर
उदयपुर,राजसमन्द, डूंगरपुर,बांसवाड़ा, चित्तोडगढ, प्रतापगढ़
36942
98.26 (14.32%)
सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति, सर्वाधिक लिंगानुपात, दक्षिणी राजस्थान
6.
बीकानेर
बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
64708
81.58 (11.89%)
सर्वाधिक अनुसूचित जाती जनसंख्या % , राज्य का उत्तरी संभाग
7.
भरतपुर
भरतपुर, धोलपुर, करोली, सवाईमाधोपुर
18122
65.33 (9.55%)
न्यूनतम क्षेत्रफल, न्यूनतम लिंगानुपात, राज्य का पूर्वी संभाग

v वे जिले जिनकी सीमाए न तो किसी राज्य से मिली हुई है और न ही पाकिस्तान की सीमा से मिली हुई है-
· नागौर, अजमेर, टोंक, बूंदी, राजसमन्द, पाली, जोधपुर, दौसा।
v वह जिला जिसके सर्वाधिक पडोसी जिले है-
· पाली(8-जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही,उदयपुर, राजसमन्द, अजमेर, नागौर)
v वे जिले जो भोगोलिक दृष्टी से दो भागो में बटे हुए है – चित्तोडगढ, अजमेर।
v अंतराज्यीय सीमा पर स्थित कुल जिले- 23 जिले (श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर,धोलपुर, करोली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़,
चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर,सिरोही, जालौर, बाड़मेर)
v ऐसे जिले जिनकी अंतराष्ट्रिय व अंतराज्यीय दोनों प्रकार की सीमाये है – 2 जिले, श्रीगंगानगर(पाकिस्तान-पंजाब), बाड़मेर(पाकिस्तान-गुजरात)|

जिला :

       वर्तमान में राजस्थान में 33 जिले है। 1 नवम्बर 1956 को पुनर्गठन के समय राजस्थान में जिलो की संख्या 26 थी। राजस्थान का 26 वाँ जिला अजमेर था।
v 15 अप्रैल, 1982 को धोलपुर (भरतपुर से) 27 वाँ जिला बना।
v 10 अप्रैल, 1991 को बारां (कोटा से) 28 वाँ, दौसा (जयपुर से) 29 वाँ, राजसमन्द (उदयपुर से ) 30 वाँ जिला बना। एक ही दिन बनने के कारण इन जिलो को अंग्रेजी वर्णक्रम के अनुसार क्रम दिया गया है।
v 12 जुलाई, 1994 को हनुमानगढ़ (श्रीगंगानगर से) 31 वाँ जिला बनाया गया।
v 19 जुलाई, 1997 को करोली (सवाईमाधोपुर से) 32 वाँ जिला बनाया गया।
26 जनवरी, 2008 को प्रतापगढ़ (चित्तोडगढ, उदयपुर व बांसवाड़ा से) 33 वाँ जिला बनाया गया।

3 comments:

  1. Kya koi mujhe bta sakta he ki rajasthan me angrejo ke samay kitne jile or sambhag the

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.