Header Ads

RAJASTHAN GK QUIZ-4

1. पर्यटन विभाग भारत सरकार द्वारा स्थापित हेरिटेज होटल “ शिकारवाड़ी ” किस जिले में स्थित है –
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) चित्तोडगढ़
(D) उदयपुर

2. राज्य किसान आयोग के नए अध्यक्ष कौन है ?
(A) वासुदेव देवनानी
(B) सांवरलाल जाट
(C) सुमन शर्मा
(D) गुलाबचन्द कटारिया

3. हाल ही राज्य में कौन से नए राष्ट्रिय राजमार्ग का लोकार्पण नितिन गडकरी ने किया जो लालसोट – करौली के मध्य स्थित है –
(A) 11
(B) 11B
(C)  12
(D) 11A

4. राजस्थान ने बेटी बचाओ अभियान से प्रेरित होकर कौन से नए अभियान का सुभारम्भ किया –
(A) डॉटर्स आर प्रिसियस
(B) डॉटर्स आर गोडस 
(C)  राज नन्दिनी
(D)  इनमें से कोई नहीं

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित स्वच्छ भारत में राजस्थान के कौन से दो जिले पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त होने के लिए सम्मानित किया गया –
(A) बीकानेर एवं जयपुर
(B) अजमेर एवं जयपुर
(C)  बीकानेर एवं जोधपुर
(D)  बीकानेर एवं अजमेर

6. अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस हर वर्ष किस दिन मनाया जाता है –
(A) 11 अक्टूबर
(B) 11 नवम्बर
(C)  15 अक्टूबर
(D)  15 नवम्बर

7. ब्रिक्स व्यापार मेला वर्ष 2016 में किस शहर में मनाया गया –
(A) प्रिन्सेप (द.अ.)
(B) मास्को (रूस)
(C) नई दिल्ली (भारत)
(D) बीजिंग (चीन)

8. महात्मा गाँधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर को स्वच्छता मिशन पर दो डाक टिकट जारी किये गये - (उनके मूल्य क्या है )
(A) 5, 10
(B) 10, 15
(C)  5, 25
(D)  10, 20

9. निम्नलिखित में से मुख्यमंत्री राजश्री योजना के कौन से उद्देश्य सही है –
i बालिका जन्म को प्रोत्साहन
ii प्रदेश में घटते हुए लिंगानुपात को संतुलन में लाना
iii संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना
(A) केवल i
(B) i व ii दोनों
(C) ii व iii दोनों
(D) सभी सही है

10. 25 जनवरी, 2016 को वर्ष 2015 के घोषित पद्म (padam) पुरस्कारों में राज्य की किन दो हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया –
(A) महेश राज सोनी व डॉ राजेश कोटेचा
(B) एम एल मेहता व डॉ राजेश कोटेचा
(C) गुलाबो सपेरा व दिवंगत प्रकाश चंद सुराणा
(D) गुलाबो सपेरा व एम एल मेहता   

DOWNLOAD RAJASTHAN GK QUIZ-2.PDF

No comments

Powered by Blogger.