Rajasthan GK Quiz 6
00:15:00
बूंदी
करौली
झालावाड़
जयपुर
2. राजस्थान में 1857 की क्रांति का सूत्रपात सर्वप्रथम किस छावनी में हुआ ?
नसीराबाद
नीमच
एरिनपुरा
खेरवाड़ा
3. कोटा के प्रमुख क्रन्तिकारी थे -
ठाकुर अजीत सिंह
ठाकुर शिवनाथ सिंह
जयदयाल - मेहराबखान
बिशनसिंह
4. राव रामचंद्र व हीरालाल 1857 के विद्रोह के समय कहाँ के प्रमुख विद्रोही थे -
भरतपुर
धौलपुर
अलवर
करौली
5. वे प्रथम स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रजों ने फांसी पर लटकाया था -
राव गोपालसिंह खरवा
गोविन्द गिरी
अमरचंद बांठिया
लाला जयदयाल भटनागर
6. आउवा के विद्रोह पर नियंत्रण स्थापित करने वाला अंग्रेज अधिकारी था ?
होम्स
वाल्टर
हीथकेट
रोबर्ट्स
7. अंग्रेजो की संपत्ति लुटने वाले भीमजी चारण को किसने शरण दी थी ?
केसरीसिंह
जोधसिंह
स्वरूपसिंह
रामसिंह
8. किस व्यक्ति के प्रयासों से उदयपुर में 1857 का विद्रोह नहीं हुआ ?
अर्जुनसिंह
केसरीसिंह
जोधसिंह
कृपालसिंह
9. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई व तात्या टोपे को अपनी संचित धनराशी सहायतार्थ दी थी -
अमरचंद बांठिया
ऋषिदत्त मेहता
स्वामी केशवानंद
मास्टर आदित्येन्द्र
10. 1857 के विद्रोह के समय किस छावनी के सैनिकों ने " चलो दिल्ली मारो फिरंगी" के नारे लगाते हुए दिल्ली की ओर कूच किया ?
एरिनपुरा
नीमच
नसीराबाद
देवली
11. उस्मान खां, सादुल्लाह खां व विलायत अलीखां कहाँ पर अंग्रेजों के प्रमुख विरोधी थे ?
टोंक
धौलपुर
जयपुर
भरतपुर
12. मेजर बर्टन का सिर काटकर किस जिले में घुमाया गया ?
धौलपुर
आउवा
कोटा
करौली
13. 18 सितम्बर 1857 को ठाकुर कुशाल सिंह चम्पावत के नेतृत्व में जोधपुर के किस पॉलिटिकल एजेंट को मारकर आउवा के किले के दरवाजे पर लटकाया गया -
सर पैट्रिक लौरेन्स
मेकमेसन
विलियम जोन्स
कर्नल होम्स
14. नीमच छावनी में 1857 की क्रांति भड़काने से पूर्व सैनिकों के कर्तव्य के प्रति वफादार रहने की शपथ को किस बहादुर सैनिक ने चुनौती दी -
मंगल पाण्डे
मेहराब खान
मोहम्मद अली बेग
रहमत अली
15. 1857 की क्रांति के जन-विद्रोही के प्रमुख केंद्र थे -
जयपुर - उदयपुर
अजमेर - जोधपुर
कोटा - आउवा (पाली)
उदयपुर - करौली
16. तात्या टोपे कहाँ के क्रन्तिकारी नेता थे -
ग्वालियर
ईडर
अवध
लखनऊ
17. पॉलिटिकल एजेंट शावर्स ने निम्बाहेड़ा का इलाज राजस्थान को किस रियासत को अस्थाई तौर पर सौंपा था ?
कोटा
मेवाड़
मारवाड़
जयपुर
18. कच्छवाह वंश का संस्थापक दूल्हराय मूलतः कहाँ का निवासी था ?
ग्वालियर
उज्जेन
मंदसौर
जयपुर
19. आमेर को राजधानी किस कच्छवाह शासक ने बनाया -
दूलहराय
कोकिलदेव
पृथ्वीराज
मानसिंह प्रथम
20. खानवा के युद्ध में कच्छवाह वंश का कौनसा शासक लड़ा था -
दूलहराय
कोकिलदेव
पृथ्वीराज
शेखा
Aapne ye quiz kaise add kiya blog me if you want to to share please
ReplyDelete