Header Ads

RAJASTHAN GK QUIZ-3

1. सर्वाधिक जिप्सम किस जिले में उत्खनन होता है –
(A) भीलवाड़ा
(B) नागौर
(C) अजमेर
(D) बाँसवाड़ा

2. नहरों की नगरी किसे कहा जाता है –
(A) उदयपुर

(B) अजमेर
(C) बांसवाडा
(D) नागौर

3. रेगिस्थान का कल्पवृक्ष किसे कहा जाता है –
(A) महुआ
(B) खेजड़ी
(C) रोहिड़ा
(D) बांस

4. राज्य भेंस प्रजनन केंद्र कहाँ है –
(A) रामसर (अजमेर)
(B) वल्लभनगर (उदयपुर)
(C) जोड़बिड़ (बीकानेर)
(D) अविकानगर (टोंक)

5. चुलिया जलप्रपात किस जिले में है –
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) चित्तोडगढ़
(D) उदयपुर

6.  नौ ग्रहों का मन्दिर कहाँ पर स्थित है –
(A) प्रताप नगर (जयपुर)
(B) किशनगढ़ (अजमेर)
(C) पुष्कर (अजमेर)
(D) देरिसेरी (सिरोही)
  
7. तेरह ताली नृत्य किस जाती के लोगो द्वारा किया जाता है –
(A) भवाई जाती
(B) गरासिया जाती
(C) कंजर जाती
(D) कामड़ जाती

8. राजस्थान का रंगीन मेला किसे कहा जाता है –
(A) कोलायत मेला (बीकानेर)
(B) पुष्कर मेला (अजमेर)
(C) सवहा का मेला 
(D)  रामदेवरा का मेला (जैसलमेर)

9. राजस्थान में गणगौर का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है –
(A) चैत्र कृष्ण 3
(B) चैत्र कृष्ण 7
(C) चैत्र शुक्ल 3
(D) कार्तिक शुक्ल 4

10. खेवा कला किस लिए प्रसिद्ध है –
(A) कांच की वस्तुओं पर सोने का काम
(B) फोलाद की वस्तुओं पर सोने के पतले तारों की जड़ाई
(C) जिंक से निर्मित पानी की बोतले
(D) ऊंट की खाल पर सोने चाँदी की चित्रकारी

DOWNLOAD RAJASTHAN GK QUIZ-3.PDF

No comments

Powered by Blogger.