RAJASTHAN GK QUIZ-3
1. सर्वाधिक जिप्सम किस जिले में उत्खनन होता है –
(A) भीलवाड़ा
(B) नागौर
(C) अजमेर
(D) बाँसवाड़ा
2. नहरों की नगरी किसे कहा जाता है –
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) बांसवाडा
(D) नागौर
3. रेगिस्थान का कल्पवृक्ष किसे कहा जाता है –
(A) महुआ
(B) खेजड़ी
(C) रोहिड़ा
(D) बांस
4. राज्य भेंस प्रजनन केंद्र कहाँ है –
(A) रामसर (अजमेर)
(B) वल्लभनगर (उदयपुर)
(C) जोड़बिड़ (बीकानेर)
(D) अविकानगर (टोंक)
5. चुलिया जलप्रपात किस जिले में है –
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) चित्तोडगढ़
(D) उदयपुर
6. नौ ग्रहों का मन्दिर कहाँ
पर स्थित है –
(A) प्रताप नगर (जयपुर)
(B) किशनगढ़ (अजमेर)
(C) पुष्कर (अजमेर)
(D) देरिसेरी (सिरोही)
7. तेरह ताली नृत्य किस जाती के लोगो द्वारा किया जाता है –
(A) भवाई जाती
(B) गरासिया जाती
(C) कंजर जाती
(D) कामड़ जाती
8. राजस्थान का रंगीन मेला किसे कहा जाता है –
(A) कोलायत मेला (बीकानेर)
(B) पुष्कर मेला (अजमेर)
(C) सवहा का मेला
(D) रामदेवरा का मेला (जैसलमेर)
9. राजस्थान में गणगौर का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है –
(A) चैत्र कृष्ण 3
(B) चैत्र कृष्ण 7
(C) चैत्र शुक्ल 3
(D) कार्तिक शुक्ल 4
10. खेवा
कला किस लिए प्रसिद्ध है –
(A) कांच की वस्तुओं पर सोने का काम
(B) फोलाद की वस्तुओं पर सोने के पतले तारों की जड़ाई
(C) जिंक से निर्मित पानी की बोतले
No comments