Header Ads

IMPORTANT GK ONE LINEAR QUESTION AND ANSWER ASKED IN SSC 2016

ONE LINEAR QUESTION SET - 1


टपकन सिद्धांत (आपमात्रिक सिद्धांत) किस पर आर्थिक वृद्धि के प्रभाव को नजरअंदाज करता है?
आय वितरण

भारत के नियंत्रण महालेखापरीक्षक किसकी प्राप्तियों और व्यय की लेखा परीक्षा नहीं करते ?
स्थानीय निकाय

काकोरी षड्यंत्र मामला किस वर्ष हुआ ?
1925

ताजमहल को “संगमरमर में स्वप्न” कहा जाता है, तो इस प्रकार किस स्मारक को “पत्थर में स्वप्न” कहा जाता है ?
पंच महल

भारत में लिंग अनुपात की गणना कैसे की जाती है ?
प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या

सहचर कोशिकाएँ सिर्फ किसमें होती है ?
Angiosperms एन्जियोस्पर्म (आवृतबीजी)

कौन विद्युतरोधी है ?
लकड़ी

किस कारण वायु के बुलबुले तरल प्रदार्थ में उठते है ?
श्यानता और उत्पलव

जियोलाइट क्या है ?
हाइड्रेटेड सोडियम एल्युमिनियम सिलिकेट 

किस कारण से तरल पदर्थो के क्वथनांक में भिन्नता होती है ?
दाब में भिन्नता

विश्व में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्त्रोत कौनसा है ?
कूड़ा और कचरा

लोकसभा की बैठक आयोजित करने के लिए न्यूनतम कितनी संख्या में सदस्य उपस्थित होने चाहिए ?
कुल सदस्यों का दसवा भाग

भारत में जनसँख्या वृद्धि की क्या विशेषता है ?
जन्मदर में वृद्धि किन्तु मृत्युदर में कमी

आप ऐसी कर प्रणाली को क्या कहेंगे जिसमें निर्धन वर्ग पर धनी वर्ग की अपेक्षा अधिक कर लगाया जाता है ?
Regressive tax (पश्चगामी कर)

किसी “हितबद्ध” का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है ?
अपनी पसंद के अनुसार सरकारी नीतियों में परिवर्तन

किस रेगिस्तान में अत्यधिक स्वर्ण के भण्डार पाये जाते है ?
आटाकामा

अश्रु ग्रंथी कहाँ स्थित होती है ?
नैत्र गुहा में

किण्वन के पश्चात सबसे व्यापक रूप में “मोलासे” का प्रयोग क्या तैयार करने के लिए किया जाता है ?
एथेनोल

अम्ल वर्षा किसके द्वारा हुए प्रदूषण से होती है ?
नाइट्रोजन व सल्फर के आक्साइड से

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर किन देशों के बीच विवाद है ?
भारत-पाकिस्तान

A thing of beauty is a joy forever” यह प्रसिद्ध युक्ति किसने लिखी ?
जॉन किट्स

किसी भारतीय राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?
श्रीमती सुचेता कृपलानी

भारत का पहला अंतराग्रहिक अभियान है ?
मंगलयान मिशन


पृथ्वी का अपना वायुमंडल क्यों है ?
गुरुत्वाकर्षण के कारण

 प्रेरक कौशल मस्तिष्क के कौन से भाग के साथ सम्बंधित हैं ?
ललाट भाग

CLICK HERE : TO DOWNLOAD IN PDF FORMAT

No comments

Powered by Blogger.