Header Ads

Rajasthan Geography IMPORTANT Questions and Answer in Hindi राजस्थान भूगोल के प्रश्न व उत्तर हिन्दी में

SET NO 4


301
सिरोही में टेढ़ी-मेढ़ी पहाड़ियाँ क्या कहलाती है ?
भाखर
302
देशहरो
उदयपुर में रागा व जरगा पहाड़ी के बीच का क्षेत्र हमेशा हरा-भरा रहने के कारण देशहरो कहलाता है।
303
गिरवा
उदयपुर के पास तश्तरीनुमा पहाड़ी को
304
भभूल्या
छोटे वायु चक्रवात
305
पुरवाईयाँ
बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी पवने
306
घाटी में बसा नगर
अजमेर
307
फाउण्टेन व माउण्टेन सिटी
उदयपुर
308
उदयपुर जिले में जयसमंद से आगे पूर्व दिशा में कटा फटा पठार
लसाड़िया का पठार
309
अक्षांश व देशांतर रेखाओं के हिसाब से राजस्थान की स्थिति
23°3’  से 30°12’ उत्तरी अक्षांश तथा 69°30’ से 78°17’ पूर्वी देशांतर के बीच
310
सेला बासमती चावल
बूंदी
311
कनकसागर पक्षी आखेट निषिद्ध क्षेत्र
बूंदी
312
आम-पापड़ कहाँ पर प्रसिद्ध
बाँसवाड़ा
313
अतिआर्द्र जलवायु प्रदेश में दो जिले
झालावाड़, बाँसवाड़ा
314
चिकु उत्पादन में प्रथम
सिरोही
315
मैगनीज उत्पादन में प्रथम
बाँसवाड़ा
316
माल्टा उत्पादन में प्रथम
गंगानगर
317
केले उत्पादन में प्रथम
बाँसवाड़ा
318
खेल के सामानों के लिए प्रसिद्ध जिला
हनुमानगढ़
319
सर्वाधिक नाप-तौल के यंत्र
कोटा
320
मेवात प्रदेश
अलवर
321
गेबसागर झील
डूंगरपुर
322
गुरु द्रोणाचार्य का निवास
द्रोणपुर, छापर (चूरू)
323
मानसी-वाकल नदी किस अभ्यारण्य में
फुलवारी की नाल, उदयपुर
324
गोड़ावण के कृत्रिम प्रजनन हेतु जन्तुआलय
जोधपुर जन्तुआलय
325
सबसे प्राचीन जन्तुआलय
जयपुर जन्तुआलय (1876 ई.) सवाई रामसिंह द्वारा
326
सबसे नवीन जन्तुआलय
कोटा जन्तुआलय (1954 ई.)
327
जीरा मण्डी
जोधपुर
328
प्याज मण्डी
अलवर
329
आँवला मण्डी
चौमु (जयपुर)
330
फूल मण्डी
पुष्कर (अजमेर)
331
सब्जी मण्डी
सांगानेर (जयपुर)
332
मेहन्दी मण्डी
सोजत (पाली)
333
लहसुन मण्डी
छीपा बड़ौद (बारां)
334
ईसबगोल मण्डी
भीनमाल (जालौर)
335
राजस्थान में वृक्षों हेतु पहला बलिदान
1604 ई. रामासनी गाँव (जोधपुर) में करमां व गौरा का बलिदान
336
काष्ठ कला के लिए प्रसिद्ध गाँव ‘बस्सी’ कहाँ है ?
चित्तोडगढ़
337
जंगली मुर्गो के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण्य
माउन्ट आबू अभ्यारण्य (सिरोही)
338
नवीनतम पशुगणना
19 वीं पशुगणना (2012)
339
एशिया की सबसे बड़ी पक्षी प्रजनन स्थली
केवलादेव घना पक्षी विहार (भरतपुर)
340
किस अभ्यारण्य में ग्रेनईट, क्वार्ट्जाइट तथा सेंड स्टोन आदि चट्टानों की भरमार है ?
भैंसरोड़गढ़ (चित्तोडगढ़)
341
डॉल्फिन व घड़ियालों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण्य
चम्बल अभ्यारण्य  (उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश)
342
गोड़ावण की शरण स्थली
राष्ट्रिय मरू उद्यान (जैसलमेर-बाड़मेर)
343
किस अभ्यारण्य से ओरई तथा ब्राह्मणी नदियों का उद्गम स्थान
बस्सी अभ्यारण्य (चित्तोडगढ़)
344
राष्ट्रिय मरू वानस्पतिक उद्यान
माचिया सफारी पार्क (जोधपुरी)
345
वह पादप जो विश्व में एक मात्र आबू अभ्यारण्य में ही पाया जाता है।
डिकल्पिटेरा आबू एन्सिस
346
एंटीलोप प्रजाति के दुर्लभतम जीव चौसिंगा
सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य (प्रतापगढ़)
347
पीली किताब
1947 ई. में अलवर के अंतिम राजा तेजसिंह द्वारा बनाई गई फारेस्ट सेटलमेण्ट रिपोर्ट
348
सर्वाधिक जैव विविधता वाला अभ्यारण्य
द मुकुंदरा हिल्स (दर्रा अभ्यारण्य), कोटा
349
कांकणबाड़ी किला 
सरिस्का (अलवर)
350
हिम पक्षियों का शीत-बसेरा
केवलादेव घना पक्षी विहार (भरतपुर)
351
टाइगर मेन ऑफ़ इण्डिया
डॉ. कैलाश सांखला
352
42 वें संविधान संसोधन द्वारा वन्य जीव विषय को किस सूची में रखा गया है ?
समवर्ती (जयपुर)
353
प्रथम जैविक उद्यान
नाहरगढ़ (जयपुर)
354
प्रथम जैव उर्वरक का कारखाना
भरतपुर
355
इण्डिया इको डवलपमेंट परियोजना
रणथम्भौर राष्ट्रिय उद्यान में वन्य जीवों के संरक्षण हेतु विश्व बैंक के सहयोग से चलाई गयी योजना
356
झालावाड़ के पशु मेले
गोमती सागर पशु मेला (वैशाख पूर्णिमा), चंद्रभागा पशु मेला (कार्तिक पूर्णिमा) ये दोनों मेले एक ही स्थान पर चंद्रभागा मंदिर के पास विशाल मैदान पर आयोजित होते है।
357
नागौर के पशु मेले
वीर तेजाजी पशु मेला (परबतसर, नागौर) बलदेव पशु मेला (मेड़ता सिटी नागौर), रामदेव पशु मेला (नागौर)
358
आय की दृष्टि से सबसे बड़ा पशु मेला
वीर तेजाजी पशु मेला (परबतसर, नागौर)
359
भरतपुर में पशु मेला
जसवंत पशु मेला
360
अलवर में पशु मेला
बहरोड़ पशु मेला
361
बाड़मेर में पशु मेला
मल्लीनाथ पशु मेला (तिलवाड़ा, बाड़मेर)
362
माही सुगंधा चावल
बाँसवाड़ा
363
त्रिवेणी संगम  
चम्बल, बनास व सीप नदियों का संगम
364
अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित जिले
23 जिले
365
राजपुताना शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग
1800 ई. में जोर्ज थोमसन ने
366
राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग
1829 ई. में कर्नल जैम्स टॉड ने अपने इतिहास ग्रन्थ ‘एनल्स एंड एण्टीक्वीटीज ऑफ़ राजस्थान’ में किया।
367
राजस्थान शब्द कब अंगीकृत किया गया
26 जनवरी 1950
368
सर्वाधिक कुल साक्षरता वाला जिला
कोटा
369
सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला
झुंझुनू
370
सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला
कोटा
371
जयपुर के कुल पड़ोसी जिले
6, टोंक, अजमेर, नागौर, सीकर, अलवर व दौसा
372
चाँद बावड़ी
दौसा
373
रामेश्वर घाट
सवाई माधोपुर
374
बिगोद (भीलवाड़ा) का त्रिवेणी संगम
बनास, बेड़च व मेनाल नदियों का संगम 
375
बेणेश्वर (डूंगरपुर) में किन नदियों का संगम
सोम, माही, जाखम
376
राजमहल (टोंक) में त्रिवेणी संगम
बनास, डाई व खारी
377
बासड़ी-बोरोदा क्षेत्र
दौसा, सोना-चाँदी के भण्डार मिले
378
राजस्थान का पहला निजी नर्सिंग कॉलेज
पिलानी (झुंझुनू)
379
घग्घर नदी का प्राचीन नाम व पाकिस्तान में नाम
प्राचीन नाम - दृषद्वती/सरस्वती नदी व पाकिस्तान में हकरा
380
नागौरी गहना
हथकड़ी को
381
काठ का रैन बसेरा
झालरापाटन
382
बर्ड राइडर रॉक पेंटिंग
गरड़दा (बूंदी) से मिली
383
राजस्थान निर्माण के समय सबसे छोटा जिला
डूंगरपुर
384
रुख भायला कार्यक्रम का शुभारम्भ
1986 में डूंगरपुर में राजीव गाँधी ने
385
खादर
चम्बल बेसिन में गहरी खड्ड युक्त बीहड़ भूमि को
386
अरावली पर्वतमाला के कौन से भाग में सर्वाधिक अन्तराल विद्यमान है
मध्यवर्ती अरावली में
387
लोहे के औजारों के लिए प्रसिद्ध जिला
नागौर
388
सौ टापुओं का शहर
बाँसवाड़ा
389
बावड़ियों की नगरी
बूंदी
390
भारत की बेर की राजधानी
जोधपुर
391
राजस्थान का वेल्लोर
भैंसरोड़गढ़ (चित्तोडगढ़)
392
‘रेगिस्तान का मार्च’
रेगिस्तान का पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ना
393
सर्वाधिक वोलस्टोनाईट खनिज
सिरोही
394
ताम्रयुगीन सभ्यताओं की जननी
गणेश्वर (सीकर)
395
तीर्थों का मामा
पुष्कर
396
तीर्थों का भांजा
मचकुण्ड (धौलपुर)
397
लघु मरुस्थल
बीकानेर के उत्तर में महान मरुभूमि से चट्टानी प्रदेश के पूर्व में कच्छ की खाड़ी तक विस्तृत बालूका प्रदेश
398
किस दर्रे से होकर ब्यावर-फालना-काण्डला राष्ट्रिय राजमार्ग नं. 14 गुजरता है
बर दर्रा (पाली) से
399
प्रथम इकोफ्रेन्डली जोन
माउन्ट आबू (सिरोही)
400
आन्तरिक जल प्रवाह क्षेत्र
शेखावाटी क्षेत्र

No comments

Powered by Blogger.